नौ तक चलेगा योग शिविर

शहर के डीएवी विद्यालय परिसर में चल रहे योग शिविर का नौ फरवरी को समापन किया जाएगा। पतंजली योग समिति के कमलेश कुमार ने बताया कि इस योग शिविर में योगासन कराने के साथ ही विभिन्न बीमारियों के इलाज में योग के महत्व के बारे में जानकारी दी जा रही है।

Ads:






Ads Enquiry