शहरी इलाके सहित जिले के प्रखंडों में भी नये साल के आगमन पर शुक्रवार को डीजे की धुन पर युवा खूब थिरके। नहर और पोखरे के किनारे से लेकर खेत-खलिहान में भी पिकनिक मनाया गया। सिधवलिया में प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में छोटे बच्चों से लेकर युवाओं ने नया साल का जश्न जमकर मनाया। प्रखंड मुख्यालय के सिधवलिया बाजार में युवा डीजे पर नृत्य करते देखे गए। लोगों ने डूमरिया घाट, पोखरा, नहर किनारे से लेकर खेत-खलिहान में भी मांसाहारी और शाकाहारी भोजन का लुत्फ उठाया। फुलवरिया में नव वर्ष के स्वागत को लेकर बाबा भूतनाथ महाविद्यालय परिसर पिकनिक प्लेस में बदल गया। बथुआ बाजार पंचायत के बाबा भूतनाथ महाविद्यालय परिसर बालेपुर में युवाओं ने अपने-अपने अंदाज में नव वर्ष 2016 का स्वागत किया। इस महाविद्यालय परिसर में शुक्रवार को दूर-दूर से पहुंचे युवाओं ने अपने मनपसंद भोजन का लुत्फ उठाया। इस दौरान क्रिकेट मैच खेला कर भी जश्न मनाया। प्रखंड के कोयलादेवा, बथुआ बाजार, मिश्र बतरहां, श्रीपुर, माड़ीपुर सहित अन्य स्थानों व बाजारों में नववर्ष के स्वागत में एक दूसरे को मिठाइयां खिलायी गयी। प्रखंड मुख्यालय स्थित पंच मंदिरों में पहुंचे भक्तों ने पूजा अर्चना कर दिन की शुरुआत किया। हथुआ में चौर को युवाओं ने पिकनिक स्पाट बनाकर नये साल के आगमन का जमकर जश्न मनाया। जिले के मीरगंज, उचकागांव, कुचायकोट, मांझा, विजयीपुर, पंचदेवरी, बैकुंठपुर, कटेया सहित सभी प्रखंड क्षेत्र के लोग भी शुक्रवार को पूरे दिन नववर्ष के जश्न में डूबे रहे।