भीड़ के मुकाबले लचर दिखी सुरक्षा व्यवस्था

ऐतिहासिक थावे दुर्गा मंदिर परिसर में नव वर्ष के स्वागत को हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ तो जुटी, लेकिन सुरक्षा के नाम पर भीड़ के मुकाबले कम जवान दिखे। मंदिर परिसर में कुछ जवानों की मौजूदगी के कारण सुरक्षा का अहसास दिखा। लेकिन मंदिर के वन प्रदेश में मनचले युवकों की धमाचौकड़ी के बीच लोग खुद को असुरक्षित महसूस करते रहे।

प्रशासनिक स्तर पर थावे मंदिर परिसर में सुरक्षा के इंतजाम किये गये थे। लेकिन यह सुरक्षा कुछ इलाकों में ही सीमित होने के कारण सुरक्षा व्यवस्था पर लोगों ने सवाल भी उठाया। मंदिर परिसर में सुरक्षा के नाम पर लगाये गये 16 क्लोज सर्किट कैमरों में एक-दो बंद नजर आए। हां इन कैमरों से प्राप्त गतिविधियों पर नजर के लिए कंट्रोल रूम में पुलिस अधिकारी तैनात दिखे। कैमरों की मदद से मंदिर परिसर व गर्भगृह आदि की सुरक्षा पर पैनी नजर रखी गयी। मंदिर परिसर में मां का दर्शन करने तथा पिकनिक मनाने पहुंचे मोहन कुमार, मंजू देवी तथा राघव प्रसाद जैसे लोगों ने बताया कि मंदिर के समीप स्थित जंगल में एक बाइक पर सवार होकर तीन-तीन युवक घूमते रहे। इन लोगों ने कई लड़कियों पर फब्तियां कसी। लेकिन ऐसी समस्याओं से निबटने के लिए कोई भी व्यवस्था नहीं होना काफी दुखद है। यहां आने वाले लोगों में प्रशासन के प्रति इस बात को लेकर भी नाराजगी थी कि नववर्ष के उपलक्ष्य में लोगों की भीड़ जमा होने की संभावना को देखते हुए ट्रैफिक कंट्रोल तक की सटीक व्यवस्था नहीं की गयी है।

Ads:






Ads Enquiry