प्रखंड के महैचा उत्क्रमित मध्य विद्यालय में लगातार सातवें दिन ताला लटका रहा। इस विद्यालय में भवन तोड़ने के दौरान दीवार से दबकर एक बच्चे की मौत होने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्यालय में ताला जड़ दिया था। इसके बाद आज तक इस विद्यालय को खुलवाने की कोई पहल नहीं की गयी।
बताया जाता है कि बीते 28 जनवरी को इस विद्यालय में जेसीबी लगाकर पुराने भवन को तोड़ा जा रहा था। इसी दौरान स्कूल के बगल से गुजर रही सड़क से जा रहे गुड्डू मांझी के चार वर्षीय पुत्र रोहन कुमार के ऊपर दीवार का मलबा गिर गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्यालय में जमकर बवाल काटते हुए मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया। बताया जाता है कि इस घटना के बाद से शिक्षकों ने विद्यालय आना छोड़ दिया है। जिससे लगातार सातवें दिन बुधवार को भी विद्यालय में ताला लटका रहा। इस संबंध में पूछे जाने पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सूरज लाल प्रसाद ने बताया कि शिक्षक भय से विद्यालय नहीं आ रहे हैं। वे अपनी हाजिरी बीआरसी पर बना रहे हैं। उन्होंने बताया कि मामले को शांत कराने के लिए शीघ्र ही ग्रामीणों के साथ शांति समिति की बैठक की जाएगी। मामला सुलझते ही विद्यालय में पठन पाठन शुरू हो जाएगा।