झांसा देकर बोलेरो उड़ाई, चालक गिरफ्तार

सर्विसिंग कराने के बहाने एक चालक झांसा देकर पूर्वी चंपारण जिले से बोलेरो ले उड़ा। चालक पर संदेह होने के बाद गाड़ी मालिक ने मीरगंज थाने में घटना की प्राथमिकी दर्ज करायी। पुलिस ने आरोपी बोलेरो चालक को गिरफ्तार कर बुधवार की शाम जेल भेज दिया।

जानकारी के अनुसार पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी थाना क्षेत्र के राजा बाजार, नाला रोड निवासी रहमत अली खान की बोलेरो गाड़ी लेकन उनका चालक विश्वंभर झा सर्विसिंग कराने के बहाने घर से निकला। शाम तक जब वह गाड़ी लेकर घर नहीं लौटा तो गाड़ी मालिक ने चालक से संपर्क किया। चालक विश्वंभर झा ने कुछ देर में घर लौटने की बात कही। इसी बीच चालक के गाड़ी मालिक को बोलेरो मीरगंज थाना क्षेत्र में लूटे जाने की जानकारी दी। घटना की सूचना मिलने के बाद गाड़ी मालिक मीरगंज पहुंचे तथा चालक के पूछताछ के बाद उसी के विरुद्ध गाड़ी गायब करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करायी। कांड अंकित कर पुलिस ने तत्काल गाड़ी के चालक तथा पूर्वी चंपारण जिले के ढाका थाना क्षेत्र के भंडार गांव के निवासी विश्वंभर झा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

Ads:






Ads Enquiry