प्रखंड मुख्यालय स्थित टीचर ट्रेनिंग सेंटर डायड का बुधवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार ने निरीक्षण किया। इस दौरान ट्रेनिंग सेंटर की प्राचार्य तथा एक प्रोफेसर गायब मिले। प्रशिक्षु शिक्षको की उपस्थिति भी नामांकन से काफी कम पायी गयी। बताया जाता है कि बुधवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार टीचर ट्रेनिंग सेंटर डायड का निरीक्षण करने के लिये पहुंचे। निरीक्षण के दौरान प्राचार्य ऊषा राय तथा प्रोफेसर सुरेश्वर सिंह गायब पाये गए। इस दौरान डीइओ ने प्रशिक्षु शिक्षकों की उपस्थिति रजिस्टर की भी जांच किया। जिसमें सत्र 14-16 में 35 प्रशिक्षु शिक्षक की जगह आठ शिक्षक की मौजूद मिले। वहीं सत्र 15-17 के 95 प्रशिक्षु शिक्षकों में से 57 ही मौजूद थे। 21 प्रशिक्षु के नाम पर रजिस्टर में सीएल भी चढ़ाया गया था। जांच के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी ट्रेनिंग सेंटर में बहुत सी कमियां पायी गयी है। उन्होने कहा कि जांच रिपोर्ट निदेशक शोध प्रशिक्षण पटना को भेजी जाएगी।