राशन वितरण के दौरान बरौली प्रखंड के ग्रामीण आवास सहायक के पर पर तैनात इसमुद्दीन अंसारी के साथ मारपीट करने के बाद उनके कब्जे से कूपन छीने जाने के मामले में तीन ग्रामीणों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। ग्रामीण आवास सहायक ने थाने में दर्ज प्राथमिकी में देवापुर गांव के लालबाबू सिंह के अलावा दीपू सिंह व रिपू सिंह पर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाया है। कांड अंकित कर बरौली थाने की पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।