सदर अस्पताल के प्रभारी लेखापाल निलंबित

जननी बाल सुरक्षा योजना के लाभूकों के घूस लेने के आरोपी तथा सदर अस्पताल में प्रभारी लेखापाल के पद पर तैनात नरेन्द्र कुमार चौबे को जिलाधिकारी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। कुचायकोट स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थापित नरेन्द्र कुमार चौबे हाल ही में प्रभारी लेखापाल के पद पर तैनात किये गये थे।

जिला जनसंपर्क पदाधिकारी आलोक कुमार ने बताया प्रभारी लेखापाल पर घूस लेने का आरोप था। अरोप लगाने के संबंध में परिस्थिति जनक साक्ष्य के आलोक में प्रभारी लेखापाल को निलंबित करने के साथ ही उनके विरुद्ध स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव को भी लिखा गया है। ताकि ऐसे कर्मी के विरुद्ध विभागीय स्तर पर भी कार्रवाई हो सके। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी राहुल कुमार ने स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों व अधिकारियों को कार्य में किसी भी तरह की कोताही नहीं बरतने का निर्देश दिया है। साथ ही किसी भी तरह की अनियमितता नहीं बरतने का निर्देश दिया है। ज्ञातव्य है कि सदर अस्पताल के प्रभारी लेखापाल पर जननी बाल सुरक्षा योजना के लाभूकों से घूस लेने के संबंध में आरोप लगाए गये थे। जिसके बाद साक्ष्य मिलने पर जिलाधिकारी ने यह कार्रवाई की है।

Ads:






Ads Enquiry