बिना नाजिर के चल रहा अंचल कार्यालय

बरौली अंचल कार्यालय में पिछले दस महीने से नाजिर का पद खाली रहने से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है। बताया जाता है कि बरौली अंचल कार्यालय के कार्यरत नाजिर की तबीयत पिछले साल मार्च महीने में खराब हो गयी थी। जिसके कारण वे अवकाश पर चले गए। इसके कुछ दिन बाद नाजिर का निधन हो गया। इसके बाद से अंचल कार्यालय में नाजिर का पद रिक्त पड़ा हुआ है। नाजिर का पद रिक्त रहने से अंचल कार्यालय अपने काम को लेकर आने वाले लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।

Ads:






Ads Enquiry