शिविर में 25 शौचालय निर्माण की मिली स्वीकृति

कटेया नगर पंचायत में शिविर लगाकर स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण के लिए 25 लोगों के आवेदन को स्वीकृति दी गयी। इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी हीरा कुमारी ने बताया कि इस योजना के तहत वर्तमान वित्तीय वर्ष में कटेया नगर पंचायत के पांच सौ घरों में शौचालय निर्माण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। शौचालय निर्माण के लिए प्रत्येक लाभुक को बारह हजार रुपया अनुदान दिया जाएगा। उन्होंने शौचालय निर्माण की स्वीकृति देने के लिए प्रत्येक महीने के पहले तथा तीसरे शनिवार को नगर पंचायत कार्यालय में शिविर लगाया जा रहा है। शनिवार को लगे शिविर में शौचालय निर्माण के लिए आए 25 आवेदनों को स्वीकृति दी गयी। उन्होंने बताया कि जिन लाभुकों को शौचालय निर्माण के लिए स्वीकृति दी गयी है, उन्हें प्रथम किस्त के रूप में साढे सात हजार रुपये तथा द्वितीय किस्त के रूप में साढ़े चार हजार रुपये दिया जाएगा।

Ads:






Ads Enquiry