राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में छह पहलवानों ने जीता पदक

सूबे की राजधानी पटना में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के तत्वाधान में राज्य स्तरीय पाइका खेलकूद प्रतियोगिता में जिले के छह पहलवानों ने पदक जीत कर जिले का नाम रोशन कर दिया। पाटलिपुत्र स्पोर्टस कांप्लेक्स में बीते 29 दिसंबर को हुए इस प्रतियोगिता में गोपालगंज जिला पहले स्थान पर रहा। खिलाड़ियों की इस सफलता पर शनिवार को सांसद जनक राम में पद जितने वाले पहलवान दीपक सहनी, नितेश कुमार, विजेंद्र कुमार, मुन्ना कुमार सिंह, चंद्रलोक कुमार, अजय कुमार गोड़ को सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाया। इस मौके पर जिला कुश्ती संघ के महासचिव रामपूजन सहनी ने बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पदक जीतने वाले ये सभी पहलवान आगामी दो फरवरी से छह फरवरी तक हैदराबाद में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इन पहलवानों को बिहार सरकार पंद्रह दिन का कैंप लगाकर प्रशिक्षण दिलाएगी। इस अवसर पर डा.राजेश वर्णवाल, हरिनारायण सहनी, डा.ब्रजेंद्र कुमार, विजय यादव, ब्रजनंदन जायसवाल, अमरेश राय, गुड्डू मुखिया, कमलेश प्रसाद आदि भी मौजूद रहे।

Ads:






Ads Enquiry