पठानकोट स्थित एयरबेस पर आतंकी हमले से आक्रोशित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता सोमवार को सड़क पर उतर आए। कार्यकर्ताओं ने शहर में जुलूस निकाल कर मौनिया चौक पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के साथ ही पाकिस्तान का झंडा जलाकर अपना रोष प्रकट किया। इस दौरान पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गयी। कार्यकर्ता केंद्र सरकार से पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे।
पठानकोट एयरबेस पर आतंकी हमला से आक्रोशित अभाविप के कार्यकर्ता सोमवार को जिला संयोजक विशाल वैभव के नेतृत्व में सड़क पर उतर आए। शहर में जुलूस निकाल कर मौनिया चौक पहुंचे कार्यकर्ताओं ने नवाज शरीफ तथा पाकिस्तान का झंडा फूंक कर अपना रोष प्रकट किया। इस दौरान पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी होती रही। इससे पूर्व अपने संबोधन में वक्ताओं ने भारत सरकार से आतंकवादी गतिविधियों के खिलाफ कठोर कदम उठाने की मांग किया। उन्होंने कहा कि पठानकोट एयरबेस पर हुए आतंकी हमले को देखते हुए भारत को पाकिस्तान के खिलाफ कठोर कार्रवाई करनी चाहिए। इस अवसर पर राजन तिवारी, कौशिक सिंह, आशुतोष पाठक, श्रीराम सिंह, मन्नू पाठक, वैभव भारद्वाज, सुधाकर मिश्र, मोहित गुप्ता, रंजीत सिंह, उज्जवल सिंह, विक्की सोनी, विशाल सिंह, अनिल कुमार, सुजीत कुमार, अमितेश सिंह, नीरज भारद्वाज, मोजमिल हुसैन, जावेद अली, निजिरुल हक, गोलू सिंह सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।