जिला परिषद की सामान्य बैठक में सोमवार को कई योजनाओं को मंजूरी दी गई। बैठक के दौरान कई मुद्दों पर वाद-विवाद की स्थिति भी पैदा हुई। सदस्यों ने बैठक के दौरान कई योजनाओं के कार्यान्वयन को लेकर सवाल भी खड़ा किया।
इसके पूर्व सोमवार को सामान्य बैठक की शुरुआत में गत बैठक की कार्यवाही की संपुष्टि से की गयी। पिछली बैठक की कार्यवाही पर कई मामलों में अमल नहीं किए जाने पर भी सदस्यों ने सवाल खड़ा किया। बैठक के दौरान जिला अभियंता कार्यालय में तैनात रोलर खलासी के निधन के बाद उसके पुत्र को अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति करने के अलावा दिघवा दुबौली में बनाए गये निरीक्षण भवन के किराया निर्धारण, मीरगंज निरीक्षण भवन सह विवाह भवन के किराया निर्धारण, भोरे डाकबंगला में दुकान नीलामी के लिए वित्त अंकेक्षण तथा योजना समिति से पारित प्रस्ताव द्वारा नीलामी के लिए निर्धारित राशि की स्वीकृति सहित कई बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए कुछ योजनाओं को पारित भी किया गया। घंटों चली बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष चंदा सिंह, उपाध्यक्ष अमित कुमार, विधायक मिथिलेश तिवारी तथा उप विकास आयुक्त सह कार्यपालक पदाधिकारी जिउत सिंह के अलावा जिला परिषद के सदस्य भी मौजूद थे।