शहर के स्टेशन रोड़ से सोमवार को पुलिस ने एक युवक को एक कारतूस तथा एक खोखा के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक से पुलिस पूछताछ कर रही है।
बताया जाता है कि शहर के स्टेशन रोड़ पर कुछ युवक इधर उधर घूम रहे थे। आसपास के लोगों ने इन युवकों की गतिविधि संदिग्ध देखकर इसकी सूचना नगर इंस्पेक्टर विमल कुमार को दी। लोगों से सूचना मिलते ही नगर इंस्पेक्टर ने वहां छापामारी कर एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक के पास से पुलिस ने एक कारतूस तथा एक खोखा बरामद किया है। हालांकि युवक के दो साथी पुलिस को आता देख भाग निकले। इस संबंध में नगर इंस्पेक्टर ने बताया कि गिरफ्तार किया गया युवक हरखुआ गांव निवासी सूरज बासफोर है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।