पढ़ाने की जगह बाहर बैठ कर शिक्षकों के गप्प लगाने से आजिज राजकीय बुनियादी विद्यालय थावे के छात्र सोमवार को सड़क पर उतर आए। आक्रोशित छात्रों ने गोपालगंज- सिवान पथ को जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। जिससे इस पथ पर वाहनों की कतारें लग गई। छात्र इस स्कूल में सुचारु रूप से पढ़ाई कराने की मांग कर रहे थे। हालांकि बाद में मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने छात्रों को समझा बुझा कर शांत कराया।
बताया जाता है कि हर रोज की तरफ सोमवार को भी राजकीय बुनियादी विद्यालय में छात्र पढ़ाई करने के लिए आए थे। लेकिन पहली घंटी पढ़ाने के बाद किसी भी क्लास में कोई भी शिक्षक नहीं आया। जिससे छात्र आक्रोशित हो गए। आक्रोशित छात्रों ने विद्यालय में हंगामा करने के बाद थावे बस स्टैण्ड के पास गोपालगंज सिवान पथ पर मेज कुर्सी लगाकर जाम कर दिया। छात्र इस विद्यालय में सुचारू ढंग से पढ़ाई कराने की मांग कर रहे थे। छात्र संतोष कुमार, अमरेश कुमार, अमित कुमार, राहुल कुमार, चंदन कुमार, अनीष कुमार, अर्जून कुमार, रंजन कुमार आदि का कहना था कि इस विद्यालय में कभी भी सुचारू रूप से पढ़ाई नहीं होती है। पहली घंटी के बाद कोई भी शिक्षक क्लास में पढ़ाने नहीं आते हैं। यह सत्र बीतने वाला है, लेकिन किसी भी विषय का सिलेबस पूरा नहीं हुआ है। यहां तक कि गणित और विज्ञान विषय में मात्र दो पाठ तक ही पढ़ाया गया है। छात्रों का आरोप था कि शिक्षक वर्ग कक्ष में नहीं आकर बाहर बैठे रहते हैं। उन्होंने एमडीएम भी मीनू के अनुसार नहीं बनाए जाने का आरोप लगाया। उनका कहना था कि इस विद्यालय में छात्रों की संख्या 623 है। लेकिन मात्र दो किलो दाल और पांच किलो आलू की सब्जी बनायी जाती है। उनका यह भी आरोप था कि विद्यालय दिन के एक बजे की बंद कर दिया जाता है। विद्यालय समिति के अध्यक्ष ललन साह ने भी छात्रों के आरोप को सही ठहराते हुए कहा कि पांच साल बीतने वाला है, लेकिन कभी भी विद्यालय शिक्षा समिति की बैठक आयोजित नहीं की गयी हे। विद्यालय में भी पूरी घंटी पढ़ाई नहीं होती है। हालांकि बाद में सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने छात्रों को समझा बुझा कर शांत कराया।
क्या कहती है प्रधानाध्यापिका
इस विद्यालय में शिक्षकों की काफी कमी है। मात्र सात शिक्षक के सहारे कक्षाओं को एक साथ चलाया जाता है। पढ़ाई हमेशा होती है और एमडीएम मीनू के अनुसार ही बनाया जाता है।
-अनिता रानी गुप्ता
क्या कहती हैं बीइओ
राजकीय बुनियादी विद्यालय में पढ़ाई नहीं कराने का आरोप गंभीर है। इस मामले की जांच करायी जा रही है। जांच में दोषी पाए जाने वालों पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
निर्मला सिन्हा
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी