थावे के स्टेशन मास्टर व प्वाइंट्स मैन भी निलंबित

बिना सिग्नल व टोकन के लाइट इंजन रवाना करने के मामले में इंजन के चालक व गार्ड को निलंबित करने के बाद रेल प्रशासन ने थावे जंक्शन के स्टेशन मास्टर तथा प्वाइंट्स मैन को भी निलंबित कर दिया है। इसी बीच सोमवार को थावे जंक्शन पहुंचे टीआई सिवान विश्वजीत कुमार, चीफ पीडब्लूआई सिधवलिया एमएन सिंह, एलआई अनिल कुमार, स्टेशन अधीक्षक पीएन बैठा तथा आरपीएफ दरोगा सुरेंद्र मोहन पाण्डेय ने इस मामले की जांच पड़ताल की।

बताया जाता है कि रविवार को थावे जंक्शन से लाइट इंजन संख्या 16852 को बिना सिग्नल तथा टोकन के ही हथुआ स्टेशन के लिए रवाना कर दिया गया था। जिसकी जानकारी मिलते ही रेल विभाग के अधिकारियों के निर्देश पर लाइट इंजन को हथुआ स्टेशन पर रोक लिया गया। इस मामले में रेल प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से इंजन के चालक अब्दुल मजिद तथा गार्ड यमुना प्रसाद को निलंबित कर दिया। इनके निलंबन के बाद रेल प्रशासन ने थावे जंक्शन के आन ड्यूटी स्टेशन मास्टर रोमन सिंह और प्वाइंट्स मैन शैलेश कुमार यादव को निलंबित कर दिया है। जांच पड़ताल के बाद अधिकारियों ने बताया कि जांच प्रतिवेदन रेल विभाग के वरीय अधिकारियों को सौंपा जाएगा।

Ads:






Ads Enquiry