कलेक्ट्रेट गेट पर प्रदर्शन कर छात्रों ने जताया रोष

इंटर परीक्षा फार्म के लिए निर्धारित शुल्क से अधिक शुल्क लिए जाने से आक्रोशित छात्र सोमवार को सड़क पर उतर आए। शहर के कमला राय महाविद्यालय से जुलूस निकाल कर कलेक्ट्रेट गेट पहुंचे छात्रों ने वहां जमकर प्रदर्शन किया। छात्र परीक्षा फार्म के लिए निर्धारित शुल्क से अधिक शुल्क लिए जाने पर रोक लगाने की मांग कर रहे थे। प्रदर्शन के बाद छात्रों का एक प्रतिनिधिमंडल एसडीओ मृत्युंजय कुमार से मिलकर उन्हें अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन भी सौंपा।

सोमवार को शहर स्थित कमला राय महाविद्यालय में इंटर परीक्षा फार्म के लिए निर्धारित शुल्क से अधिक शुल्क लेने का आरोप लगाते हुए छात्र सड़क पर उतर आए। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र नेता सन्नी सिंह तथा लोजपा के छात्र नेता अबुल हसन सोनू के नेतृत्व में शहर में जुलूस निकाल कर कलेक्ट्रेट गेट पर पहुंच कर छात्रों ने जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान कालेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी होती रही। छात्रों का आरोप था कि कमला राय कालेज में निर्धारित शुल्क से अधिक शुल्क वसूला जा रहा है। वे परीक्षा शुल्क सहित सभी शुल्क के लिए कालेज में बोर्ड लगाने तथा शुल्क के नाम पर अवैध वसूली बंद कराने की मांग कर रहे थे। प्रदर्शन के बाद छात्रों का एक प्रतिनिधि मंडल एसडीओ से मिलकर उन्हें अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन में अभाविप के जिला संयोजक राजन तिवारी, पियूष कुमार, नीकू पासवान, इमरान अली, विशाल वैभव, सोनू कुमार, कौशिक सिंह, मोजमिल हुसैन, जावदे आलम, विशाल सिंह, मोहित कुमार संदीप तिवारी सहित काफी संख्या में छात्र शामिल रहे।

Ads:






Ads Enquiry