कंस्ट्रक्शन कंपनी के सुरक्षा गार्ड को पीटा

मांझा थाना क्षेत्र के दानापुर में स्थित ज्योति कंस्ट्रक्शन कंपनी में तैनात सुरक्षा गार्ड को रविवार की देर शाम कुछ लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। इस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

बताया जाता है कि कुछ दिन पूर्व दानापुर स्थित ज्योति कंस्ट्रक्शन कंपनी के परिसर से सामान चुरा कर कुछ युवक भाग रहे थे। जिसकी सूचना कंपनी के सुरक्षा गार्ड संजय दुबे ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही सक्रिय हुई पुलिस ने चोरी कर भाग रहे एक युवक को पकड़ लिया था। बताया जाता है कि इस घटना के बाद रविवार की देर शाम कंपनी के सुरक्षा गार्ड कंपनी परिसर में ड्यूटी कर रहे थे। तभी वहां पहुंचे कुछ लोग सुरक्षा गार्ड को मारने पीटने लगे। हालांकि इसी बीच सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रामसेवक रावत मौके पर पहुंच गए। बताया जाता है कि थानाध्यक्ष को आता देख हमलावर वहां से भाग निकले। इस घटना को लेकर सुरक्षा गार्ड का बयान दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

Ads:






Ads Enquiry