शांति से संपन्न हुई हिन्दी टिप्पण परीक्षा

नगर के वीएम हाई स्कूल में रविवार को कर्मियों की हिंदी टिप्पण परीक्षा शांति से संपन्न हुई। राजभाषा विभाग के निर्देश पर आयोजित इस परीक्षा में कलेक्ट्रेट सहित विभिन्न संवर्ग के दो सौ से अधिक कर्मियों ने भाग लिया। परीक्षा को लेकर वरीय उप समाहर्ता स्तर के अधिकारियों को वीक्षक बनाया गया था। जबकि जिला स्थापना पदाधिकारी कृष्ण मोहन प्रसाद को केन्द्राधीक्षक बनाया गया था।

Ads:






Ads Enquiry