नगर के मिंज स्टेडियम के समीप रविवार को स्वर्णकार समाज के जिला कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में निर्धारित कार्य जिला में धर्मशाला निर्माण, 28 फरवरी को कुल गुरु नरहरिदास महाराज की जयंती बनाना, जिला के मेघावी छात्रों को छात्रवृति उपलब्ध कराये जाने, गणतंत्र दिवस समारोहपूर्वक मनाये जाने, प्रधानमंत्री द्वारा आयोजित कौशल विकास कार्यक्रम में स्वर्णकार कारीगरों को शामिल करने सहित विभिन्न बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में संगठन के पूर्व जिला अध्यक्ष वासुदेव प्रसाद ने स्वर्णकार जाति को अतिपिछड़ा वर्ग में शामिल कराये जाने पर बल दिया। बैठक की अध्यक्षता समाज के जिला अध्यक्ष संजीव कुमार पिंकी ने की। बैठक में राधेश्याम वर्मा, अरविंद सोनी, सोनू सोनी, जितेंद्र प्रसाद, मनोज प्रसाद, उमेश प्रसाद, सुरेश प्रसाद, मोहन प्रसाद, योगेंद्र प्रसाद, राजेश प्रसाद, अमित कुमार, हृदयानंद प्रसाद, आशीष कुमार, नागेंद्र प्रसाद सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।