डीआइजी तथा एसपी ने रविवार को फुलवरिया थाने का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दोनों पदाधिकारियों ने थाने में लंबित आपराधिक मामलों की विस्तृत समीक्षा की। साथ ही पंचायत समिति सदस्य की हुयी हत्या के मामले में भी अनुसंधान तेजी से करने व आरोपियों की अविलंब गिरफ्तारी का निर्देश थानाध्यक्ष को दिया। थाने के निरीक्षण के बाद डीआइजी तथा एसपी ने फुलवरिया स्थित दुर्गा मंदिर में पूजा अर्चना भी की।