प्रखंड के संग्रामपुर गोपाल के खेल मैदान में चल रहे सिद्दिकी कप क्रिकेट प्रतियोगिता का दूसरा मैच सोमवार को सिवान हफीज इलेवन तथा लाइन बाजार टाप वन क्लब के बीच खेला गया। जिसमें सिवान की टीम ने लाइन बाजार की टीम को 19 रन से हरा दिया।
इस प्रतियोगिता के दूसरे मैच में टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सिवान हफीज इलेवन ने 14 ओवर में छह विकेट खोकर 199 रन बनाये। जवाब में उतरी टाप वन क्लब 180 रन पर सिमट गयी। जिससे सिवान की टीम ने 19 रन से मैच जीत लिया। इस मैच को देखने के लिए काफी संख्या में खेल प्रेमी मैच रहे।