पठानकोट में आतंकी हमले के बाद अलर्ट का असर यहां भी दिखा। पुलिस ने अलर्ट के बाद कई स्थानों पर जांच अभियान चलाया। लेकिन सार्वजनिक स्थानों से लेकर न्यायालय परिसर तथा मंदिरों आदि में सुरक्षा के लिए कोई भी विशेष प्रबंध नहीं किया गया।
पठानकोट में आतंकी हमले के बाद अलर्ट का असर कुछ क्षेत्रों में दिखा। पुलिस की टीम सोमवार को हाइवे सहित अन्य स्थानों पर जांच अभियान चलाती नजर आयी। लेकिन पुलिस के अलर्ट का दावा शहरी इलाके से लेकर मंदिरों आदि में सुरक्षा का कोई भी अलग से प्रतिबंध नहीं दिखा। सोमवार को शहर के भीड़-भाड़ वाले इलाकों में पुलिस ने सुरक्षा के नाम पर कोई भी अतिरिक्त प्रबंध नहीं किया। गृह रक्षा वाहिनी के कुछ जवान अन्य दिनों की तरह ड्यूटी पर तैनात दिखे। चौक-चौराहों पर भी अन्य दिनों की तरह ही व्यवस्था दिखी। कई सार्वजनिक स्थानों पर तो पूरे दिन एक भी जवान नहीं दिखा। नगर का मौनिया चौक सबसे अधिक भीड़ वाला इलाका है। लेकिन यहां की भी सुरक्षा भी सामान्य ही रही।
न्यायालय परिसर में भी नहीं रही अतिरिक्त सुरक्षा
अलर्ट के बाद भी जिला मुख्यालय स्थित न्यायालय परिसर से लेकर कलेक्ट्रेट तक की सुरक्षा व्यवस्था भी अन्य दिनों की तरह ही रही। इन स्थानों पर अतिरिक्त संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती नहीं रही। पुलिस ने अलर्ट के नाम पर शहरी इलाके में गस्त जरुर बढ़ा दिया।
थावे मंदिर में भी सामान्य सुरक्षा
एतिहासिक थावे दुर्गा मंदिर को पर्यटन के उद्देश्य विकसित करने की योजना पर काम चल रहा है। लेकिन इस स्थान पर भी सोमवार को सामान्य दिनों की तरह ही सुरक्षा व्यवस्था दिखी। चंद जवान मंदिर के गेट पर तैनात दिखे। लेकिन मंदिर परिसर से लेकर मंदिर आने वाले तमाम मार्ग आदि पर सुरक्षा की अतिरिक्त व्यवस्था नहीं दिखी।