प्रखंड प्रमुख के पुत्र पर हमला, दो गिरफ्तार

सिधवलिया थाना क्षेत्र के बरहिमा मठिया गांव में भूमि विवाद को लेकर कुछ लोगों ने प्रखंड प्रमुख के पुत्र पर हमला कर दिया। हालांकि इस दौरान वहां मौजूद ग्रामीणों ने दो हमलावरों को एक कट्टा और चाकू के साथ पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। हमले का कारण भूमि विवाद बताया जाता है। बताया जाता है कि बरहिमा मठिया गांव में दो पक्षों के बीच पूर्व से ही रास्ते को लेकर विवाद चल रहा है। सोमवार को प्रखंड प्रमुख माला देवी के पुत्र अभिषेक कुमार रास्ते के विवाद के बारे में ग्रामीणों से कुछ पूछताछ कर रहे थे। इसी दौरान बरहिमा गांव निवासी नसीद मियां तथा महम्मदपुर थाना क्षेत्र के महम्मदपुर निवासी अखरूद्दीन अंसारी ने कट्ठा तथा चाकू से उन पर हमला कर दिया। हालंाकि इसी बीच मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने हथियार के साथ दोनों को पकड़ लिया। जिन्हें बाद में पुलिस को सौंप दिया गया। इस घटना की प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। प्रखंड प्रमुख के पुत्र पर हमले के बाद गांव में तनाव व्याप्त हो गया है।

Ads:






Ads Enquiry