राजभाषा विभाग की ओर से आयोजित होने वाली हिन्दी टिप्पण परीक्षा को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली गयी है। परीक्षा को लेकर एडीएम जगदीश प्रसाद सिंह को प्रेक्षक तथा जिला स्थापना शाखा के प्रभारी पदाधिकारी कृष्ण मोहन प्रसाद के केन्द्राधीक्षक बनाया गया है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आगामी दस जनवरी को नगर के वीएम इंटर कालेज में आयोजित होने वाली इस परीक्षा में कलेक्ट्रेट संवर्ग के अलावा अन्य संवर्ग के कुल 229 परीक्षार्थी भाग लेंगे। राजपत्रित व अराजपत्रित कर्मचारियों को हिन्दी लिखने व पढ़ने के लिए आयोजित होने वाली यह परीक्षा सुबह 11 बजे से एक बजे तक होगी। प्रशासनिक स्तर पर कड़ी सुरक्षा के बीच कदाचार मुक्त माहौल में परीक्षा संपन्न कराने के लिए सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी है। अलावा इसके एक वर्ग कक्ष में मात्र तीस परीक्षार्थियों के बैठाने का प्रबंध किया गया है। परीक्षा में वीक्षक के रूप में एक भी शिक्षक की तैनाती नहीं होगी। इस कार्य के लिए उप समाहर्ता स्तर के पदाधिकारियों के अलावा कलेक्ट्रेट के कई विभागों में तैनात लिपिकों को तैनात किया गया है। परीक्षा कदाचार मुक्त माहौल में संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी ने भी कई बिन्दुओं पर दिशानिर्देश जारी किया है।