थाना क्षेत्र के फुलुगनी स्थित मां काली राइस मिल पर सोमवार की शाम प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने पुलिस के साथ छापामारी कर गेहूं सहित एक बोलेरो को जब्त कर लिया। छापामारी के दौरान राइस मिल में अन्य अनियमितता पाए जाने पर राइस मिल को सील कर दिया गया है। छापामारी के दौरान वहा मौजूद तीन मजदूरों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। बताया जाता है कि प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मजहरुल हक को सूचना मिली थी कि फुलुगनी स्थित मां काली राइस मिल में काफी अनियमितता की जा रही है। इस सूचना के आधार पर सोमवार की शाम प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी तथा थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने राइस मिल पर छापा मारा। छापामारी के दौरान एफसीआई पंजाब लिखा हुआ चौ सौ खाली बोरा, 60 किलो वजन के 210 पैकेट गेहूं बरामद किया गया। इस दौरान राइस मिल में मौजूद एक बोलेरो में 40 बैग में गेहूं रखा पाया गया। पुलिस ने बोलेरो सहित गेहूं के बैग को जब्त कर लिया। छापामारी में राइस मिल में अन्य अनियमितता पाये जाने पर उसे सील कर दिया गया। एमओ ने बताया कि राइस मिल से तीन मजदूर को भी गिरफ्तार किया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।