भोरे से युवक का अपहरण, प्राथमिकी दर्ज

भोरे थाना क्षेत्र के संसारपुर मोड़ से एक युवक का अपहरण कर लिया गया। घटना को लेकर कोर्ट के आदेश पर सोमवार को थाने में चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी। जानकारी के अनुसार भोरे थाना क्षेत्र के भोरे पश्चिम टोला गांव के वीरेन्द्र सिंह का पुत्र से सामान खरीदने के लिए संसारपुर मोड़ पर गया था। इसी बीच रास्ते में में पूर्व से घात लगाकर बैठे कुछ लोगों ने उसे जबरन गाड़ी में बैठा लिया तथा साथ लेकर चले गये। काफी खोजबीन के बाद भी जब उसका सुराग नहीं मिला तो वीरेन्द्र सिंह ने इस संबंध में कोर्ट में वाद दाखिल किया। कोर्ट के आदेश पर थाने में दर्ज प्राथमिकी में शंभू सिंह सहित चार लोगों को नामजद किया गया है।

Ads:






Ads Enquiry