थावे मंदिर परिसर में शुक्रवार को नववर्ष पर आए एक युवक को कुछ लोगों ने मोबाइल चोरी करने का आरोप लगाते हुए मारपीट कर घायल कर दिया। इस बीच इस मामले की जानकारी होने पर युवक के परिचितों ने हंगामा शुरू कर दिया। जिससे अफरा तफरी का माहौल बन गया। हालांकि इसी बीच वहां पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझा कर शांत करा दिया। युवक को पीटने के मामले में पुलिस दो लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है।
बताया जाता है कि थावे थाना क्षेत्र के चितू टोला निवासी रामनारायण पाण्डेय अपने कुछ परिचित लोगों के साथ थावे मंदिर आये थे। इनके परिचित मंदिर में पूजा अर्चना करने चले गए। इसी दौरान कुछ लोग मोबाइल चुरा लेने का आरोप लगाते हुए रामनारायण पाण्डेय को पीट कर घायल कर दिया। बताया जाता है कि तभी युवक के परिचित वहां पहुंच गए और हंगामा करने लगे। जिससे वहां अफरा तफरी मच गयी। हालंाकि इसी बीच मंदिर परिसर में तैनात पुलिस के जवान वहां पहुंच गए। उन्होंने लोगों को समझा बुझा कर मामले को शांत करा दिया। पुलिस युवक को पीटने के आरोप में दो लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है।