सांख्यिकी स्वयं सेवकों में जगी उम्मीद की किरण

नये साल के आगमन के साथ ही सांख्यिकी स्वयं सेवकों में मानदेय निर्धारण को लेकर उम्मीद की किरणें जग गयी है। शुक्रवार को शहर के मिंज स्टेडियम में बिहार राज्य मान्यता प्राप्त सांख्यिकी स्वयं सेवक संघ की बैठक हुई। जिसमें इस माह सांख्यिकी स्वयं सेवकों को लेकर सरकार द्वारा गठित समिति की रिपोर्ट पेश किये जाने पर विस्तार से चर्चा की गयी। बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि सरकार ने सांख्यिकी स्वयं सेवकों के संबंध में सकारात्मक संकेत दिये हैं। सरकार से गठित कमेटी फरवरी माह की जगह इसी माह अपनी रिपोर्ट पेश करने वाली है। उन्होंने कहा कि सांख्यिकी स्वयं सेवकों को उम्मीद है कि रिपोर्ट मिलने के बाद सरकार सांख्यिकी स्वयं सेवकों की समस्याएं भी दूर करेगी। बैठक में इसी मुद्दे पर चर्चा करने के लिए तीन जनवरी को भी मिंज स्टेडियम में ही बैठक करने का निर्णय लिया गया। बैठक में सचिन कुमार सिंह, श्याम बहादुर प्रसाद, रामप्रवेश शर्मा, अभिनंदन तिवारी, सुभाष ठाकुर, अमित कुमार सिंह, रविंद्र कुमार, राजन कुमार, जीत नारायण प्रसाद, राकेश लाल, मोहम्मद मुमताज, गुड्डू यादव, सुशील कुमार चौबे, अमरजीत याद सहित काफी संख्या में सांख्यिकी स्वयं सेवक मौजूद रहे।

Ads:






Ads Enquiry