उचक्कों के निशाने पर रहे पिकनिक मना रहे लोग

नववर्ष पर थावे मंदिर में पूजा अर्चना करने के साथ ही थावे जंगल में पिकनिक मनाने आए लोग उचक्कों के निशाने पर रहे। उचक्कों ने इस दौरान किसी का पर्स उड़ा लिया तो कई महिलाओं के मंगलसूत्र पर हाथ साफ कर दिया। हालांकि इस दौरान पुलिस ने दो महिलाओं को सामान चुराने के आरोप में हिरासत में ले लिया। लेकिन पूछताछ के बाद दोनों महिलाओं को बाद में छोड़ दिया गया।

शुक्रवार को नववर्ष के पहले दिन थावे दुर्गा मंदिर परिसर तथा जंगल में हजारों की संख्या में लोग पहुंचे थे। एक तरफ मां दुर्गा की पूजा अर्चना करने के लिए लोगों की भीड़ लगी थी तो दूसरी तरफ जंगल में लोग पिकनिक मनाने में जुटे थे। लेकिन लोगों की नव वर्ष की खुशियां तब परेशानी में बदल गयी जब उचक्कों ने उन्हें अपना शिकार बनाना शुरू कर दिया। इस दौरान उचक्कों ने नगर थाना क्षेत्र के बसडीला बाजार निवासी ऋषि पाण्डेय का पर्स, भोरे थाना क्षेत्र के प्रयाग समइल गांव निवासी शिवप्रताप दुबे का मोबाइल फोन, सिवान जिला मुख्यालय की निवासी प्रियंका देवी का मंगलसूत्र उड़ा लिया। हालांकि उचक्कों द्वारा सामान उड़ाने की सूचना मिलती ही सक्रिय हुई पुलिस ने सिवान जिले के आंदर ढाला निवासी दो महिलाओं को उचक्का होने के संदेश में हिरासत में ले लिया। लेकिन पूछताछ के बाद पुलिस ने इन्हें छोड़ दिया।

Ads:






Ads Enquiry