थाना क्षेत्र के अमैठी खुर्द गांव में भूमि विवाद में कुछ लोगों ने पिता-पुत्र को मारपीट कर घायल कर दिया। दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में नामजद एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
बताया जाता है कि अमैठी खुर्द निवासी जवाहिर भगत अपने मकान का निर्माण करा रहे थे। उसी समय गांव के ही रामप्रीत भगत सहित आठ लोग पहुंच गये तथा निर्मित दीवार को तोड़ने लगे। इसका विरोध करने पर रामप्रित भगत सहित अन्य लोगों ने जवाहर भगत को घायल कर दिया गया। बीच बचाव करने आये पहुंचे उनके पिता संजीवन भगत की भी पिटाई करने के बाद दूसरे पक्ष के लोग भाग गये। घटना को लेकर थाने में जवाहिर भगत के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है। जिसमें रामप्रीत भगत तथा कृष्णा प्रसाद सहित आठ लोगों को नामजद किया गया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी के नामजद अभियुक्त जितेंद्र प्रसाद को गिरफ्तार बुधवार को जेल भेज दिया।