डीपीओ स्थापना ने बुधवार को प्रखंड के कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालयों में अनियमितता पायी गयी। उन्होंने संबंधित विद्यालय के हेडमास्टर से जवाब तलब करते हुए उनके वेतन पर रोक लगाने का निर्देश जारी किया।
इसके पूर्व डीपीओ स्थापना राजकिशोर सिंह ने प्रखंड के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय बगहां नियामत, उत्क्रमित मध्य विद्यालय एकडेरवां, उत्क्रमित मध्य विद्यालय फुलुगनी, राजकीय मध्य विद्यालय वृंदावन, प्राथमिक विद्यालय इंदिरा आवास तकिया और उत्क्रमित मध्य विद्यालय नारायणपुर में पहुंचकर छात्रों की उपस्थिति की जांच की। निरीक्षण के दौरान विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति कम पायी गयी। इसके साथ ही प्राथमिक विद्यालय इंद्रवा आवास तकिया और उत्क्रमित मध्य विद्यालय नारायणपुर के प्रधानाध्यापक बगैर सूचना के अवकाश पर पाए गये। जिसके कारण एमडीएम एवं विगत सप्ताह में औसत उपस्थिति की जांच नहीं हो पायी। जिसको लेकर डीपीओ स्थापना ने दोनों विद्यालयों के प्रधानाध्यापक के वेतन पर रोक लगाने का आदेश निर्गत किया।