मिरल्लीपुर में मुशायरा 23 को

आल इंडिया ओलमा व मोशायख बोर्ड के बैनर तले समाज में फैली बुराई को खत्म करने के लिये 23 जनवरी को मुशायरा का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में इस्लामिक लोगों को इस्लाम का पैगाम दिया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर समीति के सदस्यों की एक बैठक आयोजित किया गया। जिसमें डा. एम हक, गालिब हुसैन, शब्बीर आलम, वजीर आलम भुट्टो, अनवारूल हक, बाबर अली, कामिल हुसैन आदि मौजूद थे।

Ads:






Ads Enquiry