पूर्वोत्तर रेलवे के थावे जंक्शन पर पाकेटमार सक्रिय हो चले हैं। मंगलवार की रात्रि छपरा-लखनऊ सप्ताहिक ट्रेन जब थावे जंक्शन पर पहुंची तो ट्रेन में चढ़ने के क्रम में कई यात्रियों की पाकेट से नकदी व अन्य सामानों को निकाल दिया। बताया जाता है कि आये दिन स्टेशन परिसर में पाकेटमार घूमते रहते हैं और यात्री इनका प्रतिदिन शिकार होते हैं। बावजूद इसके इन पर नियंत्रण के लिए जीआरपी ने कोई भी कार्रवाई प्रारंभ नहीं किया है।