शिक्षक के पीटने से नाराज छात्र अनशन पर बैठे

प्रखंड बलेसरा स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में छात्र तब अनशन पर बैठ गया जब किसी बात को लेकर पुस्तकालय अध्यक्ष ने एक छात्र को पीट दिया। आक्रोशित छात्र शिक्षक पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे। हालांकि बाद में प्रधानाध्यापक तारकेश्वर नाथ शर्मा ने छात्रों को समझा बुझा कर अनशन को समाप्त कराया। बताया जाता है कि नवोदय विद्यालय के कक्षा नौ का छात्र अवनीश कुमार शुक्रवार को कलाई घड़ी बांध कर पुस्तकालय गया हुआ था। छात्र की कलाई घड़ी देखकर पुस्तकालय अध्यक्ष सह शिक्षक पंकज कुमार ने उसे थप्पड़ जड़ दिया। इस दौरान मारने का कारण पूछने पर शिक्षक ने कुछ अपशब्द कह दिया। बताया जाता है कि एक छात्र को पिटे जाने की जानकारी होने पर स्कूल के अन्य छात्र आक्रोशित हो गए। छात्र नारेबाजी करते हुए अनशन पर बैठ गए। आक्रोशित छात्र शिक्षक पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे। हालांकि बाद में प्रधानाध्यापक ने छात्रों को समझा बुझा कर अनशन तुड़वाकर उन्हें भोजन कराया।

Ads:






Ads Enquiry