आगामी दो फरवरी को आयोजित होने वाले लटिया महोत्सव की तैयारियों को लेकर भोरे प्रखंड स्थित सम्राट अशोक क्लब के सदस्यों की बैठक आयोजित की गयी। बैठक को संबोधित करते हुए अखिलेश मौर्या ने कहा कि उतर प्रदेश के गाजीपुर शहर में दो फरवरी को लटिया महोत्सव मनाया जाएगा। इस महोत्सव में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व भाजपा के राज्यसभा सांसद सीपी ठाकुर को सम्मानित किया जाएगा। बैठक के दौरान कार्यक्रम का रुपरेखा पर भी विमर्श किया गया। बैठक में राजा राम सिंह, राज कुमार सिंह, गुडि़या रानी, कमलेश सिंह सहित कई लोग मौजूद थे।