आपसी विवाद को लेकर युवक को पीटा

थावे थाना क्षेत्र के बेदू टोला गांव में रविवार की देर शाम आपसी आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के लोग आपस में उलझ गये। इस दौरान एक युवक को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। घायल युवक को इलाज के लिये स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन उसकी हालत नाजुक देखकर चिकित्सकों ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया। बताया जाता है कि बेदू टोला गांव निवासी रंजीत कुमार व उनके पड़ोस के लोग सोमवार की सुबह आपसी विवाद को लेकर उलझ गये। मारपीट के दौरान रंजीत कुमार पर लाठी डंडा से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। घायल युवक का बयान दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

Ads:






Ads Enquiry