वर्जित क्षेत्र में आए दिन वाहन खड़ी किये जाने को देखते हुए वरीय अधिकारियों के आदेश पर बुधवार को अभियान चलाकर वाहनों से आन द स्पाट जुर्माना वसूल किया गया। इस अभियान के दौरान दो दर्जन से भी अधिक वाहनों से जुर्माना की राशि वसूला गया।
इसके पूर्व जिला मोटर यान निरीक्षण दिव्य प्रकाश ने नगर थाना के पुलिस पदाधिकारी के साथ बुधवार को मौनिया चौक से डाकघर चौक के बीच वर्जित क्षेत्र में वाहन खड़ा करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई का अभियान प्रारंभ किया। इस अभियान के दौरान कलेक्ट्रेट बाउंड्री के समीप वाहन खड़ा करने वालों पर गाज गिरी। अभियान के दौरान वर्जित क्षेत्र में खड़ी बाइक के मालिकों से पांच-पांच सौ रुपये जुर्माना राशि की वसूली की गयी। एमवीआइ ने बताया कि वर्जित क्षेत्र घोषित किये जाने के बाद भी कुछ समय से लोग बाइक इस क्षेत्र में खड़ा कर रहे थे। उन्होंने बताया कि आगे भी यह अभियान जारी रखा जाएगा। ताकि वर्जित क्षेत्र में कोई वाहन खड़ा नहीं कर सके।
नगर परिषद ने भी वसूला जुर्माना
कलेक्ट्रेट गेट से लेकर मौनिया चौक के बीच वर्जित क्षेत्र में सड़क किनारे लघुशंका करने वालों से नगर परिषद ने जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की। बुधवार की दोपहर बाद हुई कार्रवाई में कई लोगों से पचास-पचास रुपया जुर्माना वसूला गया।