व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को मध्यस्थता जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान वक्ताओं ने लंबित वादों के निबटारे में मध्यस्थ की भूमिका के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इसके पूर्व इस शिविर का उद्घाटन जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुनील दत्त मिश्र ने दीप जलाकर किया। इस मौके पर कई न्यायिक पदाधिकारी व अधिवक्ता मौजूद थे।