ग्रामीण बैंक कर्मी आगामी 12 फरवरी को ग्रामीण बैंक के प्रधान कार्यालयों पर धरना प्रदर्शन करेंगे। ग्रामीण बैंक केन्द्रीय संगठन के प्रवक्ता सुशील कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अपनी 16 सूत्री मांगों के समर्थन में ग्रामीण बैंक कर्मियों ने आंदोलन का निर्णय लिया है। इसके तहत 15 फरवरी को नाबार्ड कार्यालयों पर धरना व प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि एक मार्च को संगठन की ओर से वित्त मंत्रालय को ज्ञापन सौंपा जाएगा। जबकि 10 व 11 मार्च को राज्य व्यापी हड़ताल किया जाएगा।