थाना क्षेत्र के नया टोला गांव में शुक्रवार की देर रात आग लगे से एक झोपड़ी सहित उसमें रखे गए सभी सामान जल कर राख हो गए। बताया जाता है कि शुक्रवार की रात नया टोला गांव निवासी नयीम मियां अपनी आवासीय झोपड़ी में सोये हुए थे। इसी बीच उनकी झोपड़ी में आग लग गयी। आग की लपटें देख ग्रामीणों ने जब तक उस पर काबू पाया तब तक झोपड़ी सहित उसके रखे गए सभी सामान जल गए। आग लगने के कारणों को पता नहीं चल सका है।