जिले में हुई मारपीट की घटनाओं में संलिप्त चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर रविवार की शाम जेल भेज दिया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि नगर थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव में गत वर्ष हुई मारपीट कर घटना में नामजद हरेन्द्र यादव, हरि यादव तथा रवीन्द्र यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। उधर कटेया थाना क्षेत्र के बरवां गांव में पुलिस ने छापा मारकर एक आपराधिक मामले में संलिप्त रवीन्द्र सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। कुछ समय से पुलिस को इनकी तलाश थी।