प्रखंड मुख्यालय स्थित रेफरल अस्पताल का बुधवार को निरीक्षण करने पहुंचे सिविल सर्जन डा. मदेश्वर प्रसाद शर्मा ने वहां कुव्यवस्था देख कर अस्पताल प्रबंधक को जमकर फटकार लगायी। इस दौरान उन्होंने व्यवस्था को ठीक करने का आदेश दिया। इससे पूर्व अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे सीएस ने वार्ड से लेकर शौचालय की स्थिति को देखा। अस्पताल में उपलब्ध दवा के बारे में भी जानकारी लिया। निरीक्षण के दौरान सीएस ने अस्पताल के शौचालय सहित अन्य स्थानों पर अपनी देखरेख में ब्लिचिंग पाउडर का छिड़काव करवाया। निरीक्षण के दौरान यह बात सामने आयी कि दवाइयां उपलब्ध होने के बाद भी उसे मरीजों को नहीं दी जा रही है। जिसको लेकर सीएस ने प्रभारी तथा प्रबंधक को जमकर फटकार लगायी।