पंचायत चुनाव में 16.22 लाख वोटर करेंगे मतदाता

अप्रैल व मई माह में होने वाले पंचायत चुनाव के लिए मतदाता सूची का विधिवत प्रकाशन कर दिया गया। इस चुनाव में 16.22 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। 7174 पदों के लिए होने वाले इस चुनाव को लेकर मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के बाद तैयारियां तेज हो गयी है।

जिला पंचायत कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि पंचायत चुनाव को लेकर अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया। इस प्रकाशन के अनुसार जिले में महिलाओं की अपेक्षा पुरुष मतदाताओं की संख्या अधिक है। इस मतदाता सूची में थर्ड जेंडर के मतदाताओं की संख्या भी बढ़कर 42 हो गयी है। गत विधानसभा चुनाव के दौरान थर्ड जेंडर के मतदाताओं की संख्या 41 थी।

गरमाने लगी है गांव की राजनीति

प्रत्येक पद के लिए आरक्षण रोस्टर प्रकाशित होने के बाद सोमवार को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन होने के बाद गांवों की राजनीति गरमाने लगी है। प्रत्येक गांव में चुनाव मैदान में उतरने वाले संभावित प्रत्याशी अभी से अपनी जुगत में लग गये हैं। मतदाताओं के घर जाकर जनसंपर्क बढ़ाने का सिलसिला भी तेज हो गया है। पूर्व की सीटों का आरक्षण बदलने के कारण चुनाव मैदान में उतरने की कवायद में लगे कई संभावित प्रत्याशियों की उम्मीदें भी धरासायी हो गयी है।

इन पदों के लिए होना है चुनाव

पद - संख्या

मुखिया 234

सरपंच 234

पंचायत समिति 320

जिला पार्षद 32

ग्राम पंचायत सदस्य 3177

ग्राम कचहरी सदस्य 3177

कुल 7174

किस प्रखंड में कितने मतदाता

प्रखंड मतदाता

बैकुंठपुर 147142

बरौली 138944

भोरे 118252

विजयीपुर 104230

गोपालगंज 103515

हथुआ 141066

कटेया 84741

कुचायकोट 228118

मांझा 132400

पंचदेवरी 70419

फुलवरिया 86051

सिधवलिया 93090

थावे 76386

उंचकागांव 97806

कुल 16,22,300

Ads:






Ads Enquiry