बाजार से लौट रहे युवक को घायल कर नकदी छीनी

बाजार से सामान खरीद कर घर लौटने के क्रम में कुछ लोगों ने एक युवक को मारपीट कर घायल करने के बाद उनके पास मौजूद पांच हजार रुपये नकदी छीन ली। घटना को लेकर घायल व्यक्ति के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

जानकारी के अनुसार बरौली थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव के प्रिंस कुमार घर से सामान खरीदने के लिए बरौली बाजार गये थे। मंगलवार की शाम वे सामान खरीदने के बाद बरौली बाजार से घर लौट रहे थे। इसी बीच रास्ते में पिपरहियां नहर पुल के पास उन्हें तीन-चार लोगों ने जबरन रोक लिया तथा उनसे रंगदारी की मांग की। रंगदारी में पैसा देने से इनकार करने पर प्रिंस कुमार ने पिटाई करने के बाद उनके पास मौजूद पांच हजार नकदी छीन ली। घटना को अंजाम देने के बाद हमला करने वाले चारों युवक भाग निकलने में सफल हो गये। घायल युवक को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। घटना को लेकर थाने में प्रिंस कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है। जिसमें बरौली थाना क्षेत्र के विशेसरपुर गांव के शहाबुद्दीन तथा रिजवानुल सहित चार लोगों को नामजद किया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Ads:






Ads Enquiry