महम्मदपुर थाना क्षेत्र के कुशहर बाजार स्थित एक दवा दुकान सहित दो दुकानों का ताला तोड़कर चोरों ने दुकान में रखे गये बारह हजार रुपये नकदी सहित सवा लाख की संपत्ति की चोरी कर ली गयी। इन घटनाओं को लेकर थाने में अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।
जानकारी के अनुसार महम्मदपुर थाना क्षेत्र के कुशहर गांव के जयनारायण सिंह अपनी दवा दुकान को बंद कर रात्रि समय घर चले गये थे। इसी बीच मंगलवार की रात्रि चोरों ने उनकी दुकान का ताला तोड़कर दुकान के अंदर रखे गये सात हजार रुपये नकदी के अलावा करीब साठ हजार रुपये मूल्य के दवा की चोरी कर ली। उनके अलावा चोरों ने उनके दुकान के आगे स्थित कुशहर गांव के ही इस्लाम साई की साउंड दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने दुकान में रखे गये पांच हजार नकदी सहित करीब 45 हजार रुपये मूल्य के सामानों की चोरी कर ली। बुधवार की सुबह जब दोनों दुकानदार दुकान पर पहुंचे तो उन्हें इस घटना की जानकारी हुई। कांड अंकित कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।