संत की समाधि पर लगा श्रद्धालुओं का मेला

प्रखंड के टेरुआ गांव में स्थित संत लक्ष्मी सखी के समाधि स्थल पर रविवार को श्रद्धालुओं का मेला लगा रहा। मौके था पौष पूर्णिमा पर यहां हर साल लगने वाले ऐतिहासिक मेला का। जिसका उद्घाटन सांसद जनक राम ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस मौके पर अपने संबोधन में सांसद जनक राम ने संत लक्ष्मी सखी के प्रति आस्था रखने के लिए अपने आप को और यहां आए हुए लोगों को सौभाग्यशाली बताया। उन्होंने कहा कि संत की समाधि स्थल के विकास के लिए वे हर संभव सहयोग देंगे। अपने संबोधन में विधायक मिथिलेश तिवारी ने कहा कि वे जनता के साथ हर समय कदम से कदम मिलाकर चलते रहेंगे। उन्होंने पूजा स्थली का सौंदर्यीकरण कराने के लिए पर्यटन विभाग से बात करने का आश्वासन भी दिया। इससे पूर्व जिला पार्षद अंशु देवी ने मेला में आये सांसद, विधायक सहित समाजसेवियों को शाल भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर एमएलसी आदित्य नारायण पाण्डेय मार्कण्डेय राय शमा्र, जनार्दन सिंह, भन्ते बुद्ध शरण, धनु पाण्डेय, विकास कुमार, राजू कुमार बैठा सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Ads:






Ads Enquiry