अप्रैल व मई माह में होने वाले पंचायत चुनाव की चल रही तैयारियों के बीच सोमवार को मतदाता सूची का वार्ड वार प्रकाशन कर दिया जाएगा। मतदाता सूची के प्रकाशन के साथ ही चुनाव की तैयारियों में और तेजी आ सकेगी। मतदाता सूची में 2084 मतदाताओं के नामों को जोड़ने की स्वीकृति मिलने के साथ ही इन मतदाताओं के नाम भी मतदाता सूची में जोड़े जाएंगे।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि गत वर्ष विधानसभा चुनाव की मतदाता सूची के विखंडन के बाद नए नामों को जोड़ने के लिए कुल 2461 आवेदन पत्र विभिन्न प्रखंडों में आए थे। इन आवेदन पत्रों की जांच के बाद उनमें से 377 आवेदनों को विभिन्न कारणों से अस्वीकृत कर दिया गया। शेष बचे 2084 मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़े जाने को स्वीकृति दी गयी है। यानि सोमवार को प्रकाशित होने वाली मतदाता सूची में इन मतदाताओं के नाम भी जोड़े जाएंगे। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के बाद पंचायत चुनाव की तैयारियों में और गति आ जाएगी। बहरहाल जिला पंचायत कार्यालय चुनाव को लेकर अन्य आवश्यक तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा है।
इन पदों के लिए होने हैं चुनाव
पद - संख्या
मुखिया 234
सरपंच 234
पंचायत समिति 320
जिला पार्षद 32
ग्राम पंचायत सदस्य 3177
ग्राम कचहरी पंच 3177
कुल 7174