महैचा उत्क्रमित मध्य विद्यालय में दीवार
से दबने से चार वर्षीय बच्चे की मौत मामले में मृतक बच्चे के पिता
गुड्डू मांझी के बयान पर हेडमास्टर प्रमोद तिवारी तथा महैचा
पंचायत के मुखिया पति सह इस विद्यालय के शिक्षक संजय सिंह
पटेल, मनोज कुमार और जेसीबी के चालक के खिलाफ प्राथमिकी
दर्ज की गयी है। जिसमें आरोप लगाया गया है कि पूर्व में ही भवन
तोड़ते समय किसी अनहोनी की आशंका ग्रामीणों ने जतायी
थी। लेकिन इसके बावजूद जब भवन तोड़ा जा रहा था तब हेडमास्टर
शिक्षकों के साथ अपने कार्यालय में बैठ कर शराब पीने में व्यस्त थे।
प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर
रही है।