प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय महैचा में भवन
तोड़ने के दौरान दीवार से दब कर एक बच्चे की मौत से आक्रोशित
ग्रामीणों ने शुक्रवार को स्कूल में ताला जड़ कर प्रदर्शन शुरू कर
दिया। इस बीच सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे बीइओ सूरज लाल
प्रसाद को ग्रामीणों ने घेर लिया। ग्रामीण हेडमास्टर को
गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे। हालंाकि बाद में बीइओ ने
हेडमास्टर पर कार्रवाई करने का आश्वासन देकर ग्रामीणों को
समझा बुझा कर शांत कराया।
बताया जाता है कि गुरुवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय महैचा
में जेसीबी से पुराने भवन को तोड़ा जा रहा था। इसी बीच स्कूल
के बगल से सड़क से गुजर रहे गुड्डू मांझी के चार वर्षीय पुत्र रोहन
कुमार पर दीवार गिर गयी। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो
गयी। इस हादसे के आक्रोशित ग्रामीणों ने शुक्रवार को
विद्यालय में ताला जड़ कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस बीच सूचना
मिलने पर मौके पर पहुंचे बीइओ सूरज लाल प्रसाद, अरविंद तिवारी,
राज कृपाल कुशवाहा, वशिष्ठ प्रसाद, एमडीएम प्रभारी राकेश
कुमार को ग्रामीणों ने घेर लिया। हालांकि बाद में बीइओ ने
हेडमास्टर पर कार्रवाई करने का आश्वासन देकर ग्रामीणों को
शांत कराया। इस संबंध में बीइओ सूरज लाल प्रसाद ने बताया कि
हेडमास्टर द्वारा शिक्षा समिति की बैठक करने के बाद ही भवन
तोड़वाया जा रहा था। लेकिन इस संबंध में विभाग ने उन्हें कोई
आदेश नहीं दिया था। उन्होने बताया कि मामले की जांच करने के
बाद रिपोर्ट जिला शिक्षा पदाधिकारी को सौंपी जाएगी।